पर्यटन विभाग की जमीन बनी डंपिंग साइट

By: Aug 15th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  मणिकर्ण में पर्यटन विभाग की जमीन को गंदगी की डंपिंग साइट बनाया गया है। इससे स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुल रही है।  पर्यटन विभाग ने भी इस इस जमीन को छोड़ दिया है। मणिकर्ण बाजार के बीचोंबीच खाली रही यह जमीन गंदगी से भरी पड़ी है। इससे धार्मिक एवं पर्यटन नगरी की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है।  क्षेत्र के लोग भी खाली पड़ी जमीन में कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग यहां पर फिर से आलीशान होटल बना सकता है। इससे पर्यटन विभाग की आय में भी इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है जब वर्ष 2011 के आसपास मणिकर्ण का आधा हिस्सा बाढ़ की भेंट चढ़ गया था तो उसमें पर्यटन विभाग का होटल भी बह गया था। हालांकि इसके बाद मणिकर्ण बाजार फिर से बसा, लेकिन पर्यटन विभाग ने इस जमीन को असुरक्षित घोषित कर छोड़ दिया।  मणिकर्ण में जहां पर्यटन विभाग की जमीन पर गंदगी फेंकी गई है। यह लगभग डेढ़ बीघा जमीन है। उधर, ग्राम पंचायत मणिकर्ण के प्रधान देवानंद ने कहा कि पंचायत यहां पर एक पार्क बनाना चाहती है। पंचायत ने पर्यटन विभाग से आग्रह किया है कि इस जमीन को पंचायत को दिया जाए, ताकि पंचायत यहां पर सुंदर पार्क बनाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App