पहली सितंबर को आठ स्कूलों को मिलेगा राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार

By: Aug 18th, 2017 12:01 am

शिमला  — केंद्र की स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत हिमाचल के आठ स्कूलों का चयन किया गया है। इसमें हमीरपुर से राजकीय उच्च विद्यालय चौकी जमवालां व बानल, ऊना से माध्यमिक स्कूल ठकरान, बिलासपुर से जीपीएस नंद व जीपीएस गुलानी, सोलन से जीएसएसएस भटियां और सिरमौर से धमून और जीएसएसएसस कुजी स्कूल का चयन किया गया है। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था के साथ ही उसके वातावरण को सुधारने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वर्ष 2016-17 का आयोजन पहली सितंबर को किया जाएगा। पूरे देश से 172 स्कूलों राष्ट्रीय स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2016-17 अवार्ड के लिए चयनित किए गए हैं। इन स्कूलों को 50 हजार रुपए के साथ अन्य स्कूल ग्रांट प्रदान की जाएगी, जिसे स्कूल ग्रांट दिशा-निर्देशों के तहत स्वच्छता व अन्य गतिविधियों में सुधार के लिए यूटिलाइज किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App