पांड्या की चाल; कुलदीप का कमाल, श्रीलंका बेहाल

By: Aug 14th, 2017 12:08 am

newsnewsपल्लेकेल— चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (40 रन पर चार विकेट) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तथा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दो-दो विकेट की बदौलत भारत ने पल्लेकेल टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को मेजबान श्रीलंका को 135 रन पर ढेर कर उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। भारत ने पहली पारी में 487 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 135 रन समेट कर उसे दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं। श्रीलंका अभी भारत के 487 के स्कोर से 333 रन पीछे है, जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। इससे पहले भारत ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 329 रन से आगे खेलना शुरू किया। हार्दिक ने एक रन और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 13 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाया। साहा अपने स्कोर में तीन रन और इजाफा कर 16 रन के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन आलराउंडर हार्दिक ने मोर्चा संभालते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ डाला। उन्होंने 96 गेंदों में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से शानदार 108 रन बनाए। हार्दिक ने इस शतक के साथ ही एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने पुष्पकुमारा के एक ओवर में 26 रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकार्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने पुष्पकुमारा के ओवर में 26 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए। अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं बना, नहीं तो शायद वह एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लेते। हार्दिक के इस शानदार शतक की बदौलत भारत 487 रन का मजबूत स्कोर बनाने में सफल रहा।

टूटा उमेश का बल्ला

newsश्रीलंका के खिलाफ रविवार को जिस वक्त हार्दिक पांड्या पूर रंग में थे, उस दौरान उमेश यादव उनका साथ निभा रहे थे। दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 66 रनों की बेशकीमती साझेदारी हुई। इसी दौरान एक रोचक वाकया देखने को मिला। उमेश यादव का बल्ला टूट गया। इसके बाद उनका बल्ला बदला गया, जिसके सहारे वह उस पारी के दौरान नाबाद रहकर पांड्या को मजबूती दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App