पापर्टी पर झूठ पड़ेगा महंगा

By: Aug 25th, 2017 12:05 am

शिमला  —  नगर निगम शिमला संपत्ति कर को लेकर गलत सूचना देने वालों (भवन मालिकों) पर शिकंजा कसेगा। नगर निगम द्वारा शहर के ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिन्होंने फार्म भरते हुए अपनी प्रापर्टी का ब्यौरा गलत दिया है। नगर निगम का कर विभाग इन दिनों ऐसे भवन मालिकों की सूची तैयार कर रहा है। यह सूची निगनम कर्मचारियों ने मौके पर निरीक्षण कर तैयार की गई है।  नगर निगम प्रशासन द्वारा एग्जाइमिन किया जा रहा है। भवन मालिकों द्वारा यह ब्यौरा ई-फार्म में गलती से भरा गया है या फिर जानबूझ कर किया गया है। इसकी पूरी तफशीश के बाद ही निगम उक्त भवन मालिकों पर कार्रवाई अमल में लाएगा। जानकारी के तहत नगर निगम पूरी तफशीश के बाद ऐसे लोगों को नोटिस जारी करेगा। इसके पश्चात जहां भवन मालिकों को अपनी प्रापर्टी का सही ब्यौरा निगम को देना होगा। वही उन्हें प्रति माह के हिसाब से कर भी चुकाना पड़ेगा। बताते चले कि संपत्ति कर नगर निगम के राजस्व का बड़ा स्त्रोत है। शहर में 26 हजार के करीब संपत्ति कार दाता है, जिसमें से अभी तक 23 हजार के करीब कर दाताओं ने अपना कर अदा कर दिया है। निगम द्वारा अभी भी शहर में चार करोड़ की वसूली की जानी बाकी है। नगर निगम शिमला के आयुक्त जीसी नेगी ने बताया कि संपत्ति का गलत ब्यौरा देने वालों की सूची तैयार की जा रही है। सूची को एग्जाइमिन करने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शिमला-शोघी बस बंद, लोग तंग

शोघी— शिमला-शोघी शिलगांव से चलने वाली बस आए दिन न चलने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस को बीच-बीच में बंद करने से जनता में भारी रोष है। पिछले 40 वर्षों से यह बस चल रही है और पिछले कुछ दिनों से बार-बार बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतें पेश आ रही हैं।  लोगों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए आनंदपुर पंचायत प्रधान महेंद्र की अगवाई में यहां के ग्रामीणों का समूह महाप्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम से मिला। उन्होंने बताया कि पिछले 40 वर्षों से शिमला शोघी शिलगांव बस सायं सात बजकर पांच मिनट पर शिमला को जाती है। इस बस में सुबह स्कूल, कालेज, नौकरी, बीमार व किसान आते-जाते हैं। बस बंद होने से लोगों को पैदल जाना पड़ता है। लोगों ने कहा कि इस रूट पर अन्य डिपो की जगह लोकल डिपो की बस लगाई जाए व बस को सुचारू रखा जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App