पारदर्शिता से काम करेगा आईपीएच कर्मचारी संघ

By: Aug 1st, 2017 12:01 am

शिमला —  आईपीएच कर्मचारी संगठन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। यह बात आईपीएच कर्मचारी महासंघ की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष एलडी चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि  राज्य कार्यकारिणी के चुनाव तय समयावधि में करवाए गए हैं तथा सोसायटी एक्ट व ट्रेड यूनियन एक्ट के नियमों का अध्ययन करने के उपरांत आईपीएच, एनजीओ का संविधान भी तैयार किया गया है। एलडी चौहान ने कहा कि अब महासंघ का हर कार्य संविधान के अनुसार ही होगा। आईपीएच एनजीओ कर्मचारियों की कई महत्त्वपूर्ण मांगों को पूरा करवाने में सफल रहा है, जिनमें टेक्नीशियन को 20:30:50 के ग्रेडेशन का लाभ वर्तमान काडर पर दिलाना, 12वीं उत्तीर्ण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लिपिक पद पर पदोन्नति जारी रखना, दैनिक वेतनभोगी कमियों को पांच साल में नियमित करने, करुणामूलक आधार पर विभाग में विभिन्न श्रेणियों के पदों की भर्ती करवाने के मामले को सरकार तक पहुंचाना व फोरमैन के 100 पदों को सृजित करने हेतु प्रयास शामिल हैं। इसके अलावा दूसरी कई मांगों को भी सरकार से उठाकर जल्द हल करवाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App