पार्षदों को नहीं कूड़े की टेंशन

By: Aug 30th, 2017 12:05 am

 घुमारवीं —  डंपिंग साइट सिलेक्ट न होने के कारण घुमारवीं नगर परिषद के लिए कूड़ा सिरदर्द बन गया है। भदसीं में कूड़ा फेंकने के विरोध में लोगों के उतरने के बाद यह समस्या विकराल होती जा रही है, जिसका अभी तक समाधान नहीं निकल सका है। समस्या के समाधान को नगर परिषद ने हालांकि कदमताल शुरू कर दी है, लेकिन बावजूद इसके अभी तक सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं। समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद ने मंगलवार को बैठक का आयोजन किया था। सूत्रों के मुताबिक बैठक में सभी पार्षद नहीं पहुंचे। इस कारण मंगलवार को कूड़ा ठिकाने लगाने का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। नगर परिषद ने अब दोबारा बुधवार को बैठक बुलाई है, जिसमें नगर परिषद को कोई न कोई नतीजा निकलने की उम्मीद बंधी हुई है। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं नगर परिषद को कूड़ा फेंकने के लिए डंपिंग साइट न होने के कारण लोगों के घरों का कूड़ा कूड़ेदान के बाहर बिखरकर लोगों को चिढ़ा रहा है। सड़क के किनारे कूड़ेदान के बाहर लगे कूड़े के ढेर से लोग व दुकानदार परेशान हैं। कूड़े से आ रही सड़ांध ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। विदित रहे कि घुमारवीं नगर परिषद का कूड़ा भदसीं गांव के समीप फेंका जाता था। पहले कुछ दिन तो यहां पर सड़क खराब होने के कारण नगर परिषद का कूड़ा नहीं उठाया जा सका। उसके बाद समस्या के समाधान को जब नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो लोगों ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया। जिसके बाद नगर परिषद को अब कूड़ा फेंकने के लिए डंपिंग साइट नहीं मिल रही है।

भदसीं खड्ड पहुंचा कूड़ा

भदसीं के समीप जहां पर नगर परिषद कूड़ा फेंकती थी, उस स्थान से कूड़ा खड्ड में पहुंच रहा है। इससे खड्ड का पानी भी गंदा हो रहा है, जिसका लोगों ने विरोध किया है तथा खड्ड में बिखरे कूड़े के लिए चेताया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App