पीएनबी अंब में लेन-देन ठप

By: Aug 9th, 2017 12:05 am

अंब —  पंजाब नेशनल बैंक शाखा अंब के अंदर पानी घुसने से प्रमुख कागजात व कम्प्यूटर खराब होने से मंगलवार को बैंक में लेन-देन नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार  सोमवार को शाखा के बाहर एक नाली से पानी ओवरफ्लो होकर बैंक के अंदर घुस गया था। पूरी शाखा में दो से तीन फुट तक पानी खड़ा हो जाने से बैंक के अंदर मौजूद कई प्रमुख कागजात व कम्प्यूटर्ज में पानी भर जाने से एकदम अफरा-तफरी मच गई। उक्त घटना के चलते मंगलवार को बैंक का पूरा कामकाज ठप रहा। लेन-देन न होने के चलते उपभोक्ताओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक सुखदेव सिंह ने बताया कि शाखा के अंदर पानी प्रवेश कर जाने से दिक्कत हुई है। कामकाज को सुचारू करने के लिए विशेषज्ञ  टीम को बुलाया गया है। उधर, मंगलवार को बरसात के चलते नकड़ोह खड्ड में भारी मात्रा में पानी आने से करीब तीन घंटे तक आवाजाही बंद रही। लोगों को वाया दौलतपुर चौक होकर अपने गंतव्यों की ओर जाना पड़ा। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App