पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 14 से

By: Aug 7th, 2017 12:01 am

शिमला – पुलिस विभाग कांस्टेबल की भर्ती कर रहा है। इसके लिए आवनेदन भी किए जा चुके हैं और अब सभी जिलों में इसके लिए फिजिकल टेस्ट लिए जाएंगे। इसी कड़ी में साउथ पुलिस रेंज ने  फिजिकल टेस्ट का शेडयूल जारी कर दिया है। साउथ रेंज में 17 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक टेस्ट होंगे। इसके लिए विभाग की ओर से सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस विभाग ने साउथ पुलिस रेंज के लिए जो शेडयूल जारी किया है, उसके अनुसार 17 से 21 अगस्त तक सोलन जिला के उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट पुलिस लाइन सोलन में होगा। इनमें 17-18 अगस्त को नालागढ़, 19 अगस्त को सोलन, 20 को अर्की और 21 को कसौली के उम्मीदवारों के लिए टेस्ट होगा। वहीं, इसी दिन चालक के पदों के लिए ड्राइविंग टेस्ट भी होगा। इसके बाद सिरमौर जिला के उम्मीदवारों के लिए 24 से 29 अगस्त तक टेस्ट का आयोजन पुलिस लाइन में किया जाएगा। 24 अगस्त को नाहन, 25 को राजगढ़ व पच्छाद, 26 को संगड़ाह, 27 व 28 अगस्त को पांवटा साहिब व कमरऊ और  29 अगस्त को शिलाई क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए टेस्ट करवाए जाएंगे। इसी दिन चालक पदों के लिए भी उम्मीदवारों के ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा।  शिमला जिला के उम्मीदवारों के लिए  पहली से लेकर आठ सितंबर तक पुलिस लाइन भराड़ी में फिजिकल टेस्ट होगा। यहां पर एक सिंतबर को चौपाल, दो सितंबर को शिमला, तीन को रोहड़ू व चिढ़गांव, चार सितंबर को जुब्बल-कोटखाई, कुपवी, डोडराक्वार के उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट होंगे। इसके बाद पांच सितंबर को मशोबरा व कुमारसैन, छह सितंबर को रामपुर व सात को ठियोग के उम्मीदवारों के लिए टेस्ट होंगा। वहीं आठ सितंबर को सुन्नी के उम्मीदवारों के अलावा ड्राइविंग टेस्ट भी लिया जाएगा। किन्नौर जिला के लिए उम्मीदवारों के लिए 13 व 14 सितंबर को फिजिकल टेस्ट रिकांगपिओ में होंगे। इसमें रिकांगपिओ, पूह व भावानगर के उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। इन सभी जगहों पर फिजिकल टेस्ट सुबह आठ बजे से शुरू होंगे। फिजिकल टेस्ट के तहत हाई जंप, लांग जंप व दौड़ होगी। वहीं उम्मीदवारों की हाइट व चेस्ट का माप भी लिया जाएगा। पुलिस विभाग की ओर से इसके लिए संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पुलिस विभाग को कांस्टेबल के 1073 पदों को भरने की मंजूरी दी है। विभाग इनके लिए भर्ती करवा रहा है। इससे अलावा बीते साल हुई 1500 पदों में से खाली हुए करीब 127 पदों के लिए भी इसके साथ ही भर्ती करवाई जा रही है। इसके लिए सभी जिलों में 21 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App