पुलिस सुरक्षा में बंटे सिलेंडर

By: Aug 25th, 2017 12:05 am

नौहराधार – गुरुवार को नौहराधार राजगढ़ गैस वितरण केंद्र से सिलेंडर की गाड़ी आई, परंतु कम सिलेंडर आने से लोगों को सिलेंडर नहीं मिले, जिससे लोगों में विभाग के प्रति रोष है। नौहराधार हर माह 10 तारीख को गाड़ी आती है, परंतु इस बार 12 दिन लेट आई, जिस कारण आज लोग लबी-लंबी कतारों में खड़े हैं तथा पुलिस सुरक्षा के बीच सिलेंडरों का आबंटन करना पड़ा।  राजगढ़ एजेंसी से मात्र 190 सिलेंडर भेजे गए हैं, जबकि यहां कतारों में लोग करीब 300 लोग खड़े थे। जब लोगों को सिलेंडर नहीं मिले तो मजबूरी में लोगों को खाली सिलेंडर उठाकर वापस घर लौटना पड़ा। सिलेंडर न मिलने से लोगों ने विभाग के प्रति नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि हमेशा राजगढ़ से नौहराधार के लिए सिलेंडर कम भेजे जाते हैं। हमेशा ही वापस घर खाली सिलेंडर लेकर जाना पड़ता है। नौहराधार क्षेत्र ज्यादा होने की वजह से सिलेंडरों की ज्यादा खपत है और आजकल बरसात में सिलेंडर ज्यादा लगता है। बरसात में लकडि़यां भी गीली होती हैं। ज्यादातर लोग सिलेंडर का ही इस्तेमाल करते हैं।  राजगढ़ से सिलेंडरों की सप्लाई देवना पुन्नरधार, देवामानल तथा बोगधार भी जाती है, परंतु लंबे समय से इन क्षेत्रों में भी सप्लाई नहीं जा रही है, जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नौहराधार तहसील की 15 पंचायतों के हजारों लोग हैं। सभी के घर में सिलेंडर हैं। नौहराधार में गैस वितरण केंद्र खुलना चाहिए, ताकि लोगों को इस तरह लाइनों में खड़ा न होना पड़े।  उधर, गैस इंचार्ज राजगढ़ धर्म सिंह ने बताया कि पीछे से आपूर्ति कम आ रही है तथा मांग ज्यादा है। जहां से आपूर्ति होती है वहां पर बाढ़ आई है। यह समस्या तभी हो रही है, परंतु यहां जल्दी सिलेंडर भेज दिए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App