पूर्व सैनिकों का डाटा होगा ऑनलाइन

By: Aug 20th, 2017 12:01 am

दफ्तरों के चक्करों से मिलेगा छुटकारा, घर बैठे देख पाएंगे महत्त्वपूर्ण जानकारियां

  बिलासपुर- अब प्रदेश भर के पूर्व सैनिकों को अपनी समस्या के लिए सैनिक कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही अपने दस्तावेजों को बार-बार कार्यालयों में ले जाकर दिखाना पड़ेगा, क्योंकि अब सैनिक कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिकों को डाटा ऑनलाइन रिकार्ड करेगा, जिसमें पूर्व सैनिकों का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा, ताकि भविष्य में कभी भी पूर्व सैनिकों की समस्या को मिनटों के अंदर घर बैठे ही हल किया जा सके। इसके लिए बाकायदा सैनिक बोर्ड ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। पूरे प्रदेश में अमृतसर से आई 53 आर्म्ड रेजिमेंट की टीमों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। वहीं बिलासपुर जिला में भी 21 से 28 अगस्त तक यह रेजिमेंट अपना शिविर लगाएगी, जिसमें जिला के सभी पूर्व सैनिकों का रिकार्ड ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा।  गौर हो कि पूर्व सैनिकों को पहले अपनी समस्या के लिए हमीरपुर या अमृतसर के चक्कर काटने पड़ते थे, जिसमें पूर्व सैनिकों का समय और पैसा भी काफी खर्च होता था। कई बुजुर्ग पूर्व सैनिक तो अपना स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह इतनी दूर नहीं पहुंच पाते थे। इस दौरान इस तरह की समस्या को मद्देनजर रखते हुए पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड ने पूर्व सैनिकों का रिकार्ड ऑनलाईन दर्ज करने का अहम फैसला लिया है। इसके लिए बोर्ड की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। सैनिकों का रिकार्ड ऑनलाइन दर्ज होने से पूर्व सैनिकों को एक मोबाइल लिंक दिया जाएगा। जिसमें उनको मेल आइडी और पासवर्ड बोर्ड की तरफ से दिया जाएगा। ताकि कभी भी उन्हें कोई जानकारी या फिर अपनी पेंशन के बारे में कोई परेशानी आ रही हो तो उस लिंक में अपना समस्या को लिख कर पोस्ट कर सकते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App