पौंग तबाही मचाने को तैयार

By: Aug 11th, 2017 12:05 am

नूरपुर, नगरोटा सूरियां —  मंड क्षेत्र के लोगों को बाढ़ के खतरे का डर सताने लगा प्रशासन ने लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने बारे जागरूक किया। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पौंग बांध का जल स्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है और बरसात का सितम जल्द ही खत्म नहीं हुआ तो पौंग बांध का जल स्तर जल्द ही खतरे के निशान को पार कर जाएगा। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पौंग बांध का जल स्तर लगभग 1373.07 फुट था, जिसमें लगभग 65585 क्यूसिक पानी आ रहा था, जबकि बांध से लगभग 19656 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था, जिससे पौंग बांध के निचले क्षेत्र में बहने वाली ब्यास नदी का जल स्तर भी पहले से बढ़ गया है। पौंग बांध का  जल स्तर  गुरुवार को सुबह खतरे के निशान से करीब 13 फुट दूर है। गौरतलब है कि बीबीएमबी प्रशासन ने इस बांध के 1390 फुट के जल स्तर को खतरे का निशान घोषित किया है और अब इस बांध का जल स्तर खतरे के निशान से करीब 13 फुट दूर है। इस बांध का जल स्तर लगभग 1410 फुट तक स्टोर किए जाने की क्षमता है, परंतु  बीबीएमबी प्रशासन बांध का जल स्तर खतरे के निशान 1390 फुट तक पहुंचते ही या उससे पहले ही बांध के फ्लड गेट खोल देता है और बांध के फ्लड गेट खुलते ही मंड क्षेत्र में बाढ़ आ जाती है।

प्रशासन अलर्ट, सतर्क रहने के आदेश

पौंग बांध के बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए प्रशासन सतर्क है और पौंग में बाढ़ से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस बारे एसडीएम फतेहपुर शशिपाल शर्मा ने बताया कि पौंग बांध के जल स्तर को लेकर प्रशासन सतर्क है और  लोगों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है साथ ही बडूखर में पंचायत प्रतिनिधियों, लोगों व अधिकारियों के साथ एक बैठक कर लोगों को जागरूक किया है। अगर पौंग बांध से पानी छोड़ा जाता है, तो उस स्थिति से कैसे निपटा जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App