प्रधानमंत्री को कूरियर किए टमाटर

By: Aug 6th, 2017 12:15 am

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस किसान सैल ने खोला मोर्चा

NEWSधर्मशाला— बाजार में बढ़ते टमाटर के दामों से आम जनता की रसोई का बजट खराब हो गया है। केंद्र सरकार की नाकामी के चलते ही दिन-प्रतिदिन टमाटर की कीमतें आसामान छू रही हैं। टमाटर की बढ़ती कीमतों के विरोध के चलते शनिवार को समाजसेवी व प्रदेश कांग्रेस किसान सैल के महासचिव संजय शर्मा ने प्रधानमंत्री तथा हिमाचल के चारों सांसदों को कूरियर के माध्यम से टमाटर भेजे हैं। साथ ही सरकार से मांग की है कि टमाटर की कीमतों पर नियंत्रण कर आम लोगों को राहत पहुंचाई जाए। शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान संजय शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता गरीब आदमी की तकलीफ की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। शायद उनके द्वारा इन नेताओं को टमाटर भेजकर उन्हें टमाटर का बाजार भाव याद आएं और वह इसकी बेतहाशा बढ़ी हुई कीमत पर नियंत्रण पाने का कोई उपाय करें। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय में जब भी सब्जियों की कीमतों में उछाल आता था, तो भाजपा के शीर्ष नेता सड़कों पर उतर आते थे। अब जबकि आम आदमी रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को खरीदने में असमर्थ है, तो भाजपाई मौन हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टमाटर पैदा करने वाले किसानों को टमाटर की बढ़ी कीमतों का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इसके बावजूद चंद व्यापारी ही चांदी कूट रहे हैं। जब देश और प्रदेश के किसानों की आर्थिकी ही मजबूत नहीं होगी तो देश और प्रदेश तरक्की कहां से करेंगे। किसानों को टमाटर पर आने वाली लागत का खर्च वहन करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि किसानों को टमाटर का उचित मू्ल्य दिलवाए और आम जनता को बढ़ती महंगाई से राहत प्रदान करवाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App