फतेहपुर में मिली युवक की लाश

By: Aug 10th, 2017 12:05 am

नादौन  —  दो सप्ताह पूर्व भड़ोली कुटियारा के रमेश चंद ने नादौन के ब्यास पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या की थी। इसके बाद परिजनों ने मंगलवार को उसका शव फतेहपुर के पास मिलने का दावा किया है। परिजनों ने बताया कि इस क्षेत्र के मछुआरों को उन्होंने अपना फोन नंबर दे रखा था, ताकि यदि उन्हें वहां पानी में किसी शव का पता चले, तो उन्हें सूचना दें। उन्होंने बताया कि मंगलवार को फतेहपुर में मछलियां पकड़ रहे मछुआरों ने एक शव पानी के किनारे देखा और उन्होंने भड़ोली में रमेश के परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके उपरांत सभी परिजन फतेहपुर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि शव काफी क्षत-विक्षप्त हालत में है। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि कुछ समय पूर्व रमेश की टांग टूटी थी, जिससे परिजनों ने प्रारंभिक तौर पर इसे रमेश का ही शव बताया, परंतु पुलिस ने इस दावे को पुख्ता करने के लिए शव को टांडा में ले जाकर इसका डीएनए टेस्ट, पोस्टमार्टम करवाया है, क्योंकि शव को ऐसे पहचानना कठिन है।  गौर हो कि रमेश चंद उम्र 40 साल पुत्र रोशन लाल निवासी गांव बाग नादौन के साथ सटे कुटियारा क्षेत्र का निवासी था, जिसने नादौन पुल से गत 26 जुलाई को ब्यास पुल से छलांग लगा दी थी। रमेश चंद के भाई राकेश कुमार ने बताया कि रमेश चंद की पत्नी की मृत्यु लगभग आठ वर्ष पूर्व ही चुकी है और तभी से वह कुछ परेशान भी रहता था, जबकि उसके दस व 13 साल के दो बेटे हैं। परिजनों द्वारा बुधवार सायं भड़ोली में रमेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कांगू के बढेड़ा का छात्र लापता

नादौन— कांगू के बढेड़ा गांव से एक छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए 15 वर्षीय लापता छात्र रोहित शर्मा के पिता उत्तम चंद ने बताया कि उनका बेटा सात अगस्त को घर से स्कूल के निकला था, परंतु उस दिन न तो वह स्कूल पहुंचा और न ही वापस घर। उन्होंने बताया कि परिजन उसी दिन से रोहित को ढूंढ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस दिन रोहित गायब हुआ था उस दिन उसने सफेद रंग की टी-शर्ट तथा नीले रंग की जींस पहन रखी थी। उत्तम चंद ने बताया कि उन्होंने रोहित की गुमशुदगी की रिपोर्ट धनेटा पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि इस संबंध में किसी के पास भी कोई सूचना हो तो वह नादौन पुलिस को दें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App