फरीदाबाद में बनेंगे आदर्श गांव

By: Aug 13th, 2017 12:02 am

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने किया 70 लाख के बूस्टर का शिलान्यास

फरीदाबाद — फरीदाबाद विधानसभा के गांवों को आदर्श गांव बनाना मेरा वादा नहीं संकल्प है और दौलताबाद जल्द ही आदर्श गांव होगा। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने व्यक्त किए, जहां उन्होंने मीठे पानी की सप्लाई के लिए वाटर बूस्टिंग पंप का शिलान्यास करते हुए व्यक्त किए। दौलताबाद गांव में 70 लाख की लागत ये बूस्टर लगाया जा रहा है, जिससे दौलताबाद गांव के अलावा सेक्टर-16 के निवासियों को भी फायदा होगा। विपुल गोयल ने इस मौके पर गांवों में समस्याओं को लेकर पूर्व सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने काम किए होते तो बिजली, पानी जैसी बुनियादी समस्याओं का आजकल लोगों को सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के गांवों के विकास में अब तक 500 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं पर कार्य जारी हैं और पूर्व सरकारों का काम उनके काम के सामने कहीं नहीं ठहरता। दौलताबाद गांव में परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि बूस्टर के लगने से पानी की समस्या खत्म होने जा रही है, वहीं तीन करोड़ की लागत से बारात घर बनाया जाएगा और 48 लाख की लागत से बिजली की नई तारें लगाई जाएंगी। इसके अलावा गांव को एलईडी युक्त भी किया जा चुका है और सड़कों का भी निर्माण कार्य जारी है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन, मंडल अध्यक्ष ललिल सैणी, सेक्टर-16 आरडब्ल्यूए के प्रधान संत गोपाल गुप्ता, युवा मंडल अध्यक्ष दीपक दौलताबाद, आरके टंडन, जितेंद्र जीते, सतीश कुमार, गुलिहार, विजय शर्मा, जिला सचिव राकेश सूरी, कार्यकारी अभियंता रमन कुमार, आरके तिवारी, अर्जुन डाबर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इनेलो राज्य कार्यकारिणी की बैठक गुरुग्राम में

चंडीगढ़ —  इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) राज्य कार्यकारिणी की बैठक 15 अगस्त को गुरुग्राम में होगी।  एक विज्ञप्ति के अनुसार बैठक की अध्यक्षता विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला करेंगे। बैठक में 25 सितंबर को सम्मान दिवस के तौर पर मनाई जाने वाली ताऊ देवीलाल की जयंती के कार्यक्रमों के रूपरेखा तैयार की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App