फर्जी मेडिकल बनाने पर की पूछताछ

By: Aug 26th, 2017 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी – सिविल अस्पताल ददाहू में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के मामले में शुक्रवार को एसिस्टेंट कंट्रोलर फाइनेंस एंड अकाउंट जोगेंद्र सिंह चौहान व शाहिद अली ने अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ता शिवचरण सहित कई अन्य लोगों जिनके फर्जी मेडिकल बनाए गए उनसे भी पूछताछ की। मिली जानकारी के मुताबिक 1200 व 1000 रुपए लेकर 18 अगस्त को दो और लोगों के फर्जी मेडिकल डाटा एंट्री आपरेटर नरेंद्र कुमार ने बनाए थे। याद रहे कि इस अस्पताल में पिछले काफी समय से आउटसोर्स पर लगा डाटा एंट्री आपरेटर नरेंद्र कुमार लोगों के कथित तौर पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर विभाग को हजारों रुपए का चूना लगा चुका है। इस सबके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग उक्त कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं करवा रहा है, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गई है। लोगों का आरोप है कि पूरे सबूत होने के बावजूद विभाग एफआईआर करने से कतरा रहा है। उधर शिकायतकर्ता शिवचरण चौहान ने बताया कि उन्होंने सीएमओ सिरमौर को एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत भी फैक्स द्वारा भेज दी है। सीएमओ सिरमौर डा. संजय शर्मा ने बताया कि सिविल अस्पताल ददाहू से रिपोर्ट मांगी गई थी जो अभी तक नहीं पहुंची है।

लोगों ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग

जिला परिषद सदस्य श्यामा ठाकुर व कई अन्य बुद्धिजीवियों ने हिमफेड के अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह को फर्जी मेडिकल बनाने की पूरी जानकारी कागजों समेत दी, जिस पर अजय बहादुर ने तत्त्काल सीएमओ सिरमौर को उक्त कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह मामला 420 का है, जिसमें दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App