फसलें बर्बाद, कहां जाएं किसान

By: Aug 5th, 2017 12:05 am

बरठीं – एक तरफ  बेसहारा पशुओं का कहर, दूसरे बरसात की भारी बारिश व तूफान से मक्की की फसल बर्बाद हो गई। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। किसानों ने सरकार से मुआवजे के लिए मांग करते हुए कृषि विभाग को आदेश जारी करके इसके लिए खाका तैयार करके मुआवजा देने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक जिला भर में हुई बारिश से कई क्षेत्रों में मक्की की फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन बरठीं व आसपास के क्षेत्रों में मौसम की इस पहली बड़ी बारिश ने तो किसानों की मानों कमर ही तोड़ डाली है। जैसे ही लोग शुक्रवार सुबह उठे तो खेतों को देखकर उनके होश उड़ गए। मक्की की फसल इस कद्र ढह चुकी थी कि सोचने पर मजबूर हो गए। लोगों में हंस राज, ऋषि राम, सुनील कुमार, कुलदीप कुमार, एमएस ठकुर, रोशन लाल, राकेश कुमार, उषा कुमारी, कमल, व भाग सिंह के साथ अन्य लोगों ने बताया कि पहले ही बरठीं के आसपास बडगांव, बंगयारियां, संगासवीं व  बलोह तथा अन्य क्षेत्रों के लोग बेसहारा गोवंश से परेशान हैं, अब रही सही कसर इस तूफान ने पूरी कर दी, जबकि अभी तक तो बरसात ने उनके क्षेत्र में दस्तक दी ही है। अभी से यह हाल है तो आगे क्या होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके लिए सरकार व विभाग को समय रहते कमर कस लेनी चाहिए, क्योंकि निचले क्षेत्रों के किसान तो मक्की व गेहूं की फसल पर ही टिके हुए हैं। बाकी तो उनके पास कमाई का कोई खासा साधन नहीं है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App