फैसला डेरा प्रमुख का, सूली पर पंजाब-हरियाणा

By: Aug 25th, 2017 12:08 am

मोबाइल डाटा-इंटरनेट सेवाएं 72 घंटे के लिए बंद, पंचकूला में आर्मी ने संभाला मोर्चा, अर्द्धसैनिक बलों की कुल 61 कंपनियां तैनात, बस-रेल यातायात पर भी पूरी तरह रोक, दो स्टेडियम अस्थायी जेलों में बदले, ड्रोन के जरिए की जा रही इलाके की निगरानी, पंचकूला में

सात लाख डेरा समर्थक जमा

NEWSचंडीगढ़ — हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की पंचकूला की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अदालत में बलात्कार से जुड़े मामले में शुक्रवार को पेशी और फैसला आने के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में मोबाइल डाटा और इंटरनेट सेवाओं पर गुरुवार को तत्काल प्रभाव से 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके जरिए सोशल मीडिया को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। हरियाणा और पंजाब हाई अलर्ट पर हैं। हरियाणा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। बड़ी तादाद में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ ही सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। गुरुवार आधी रात से पंचकूला में सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया था। उत्तर रेलवे ने गुरुवार को छह और शुक्रवार को पंजाब की और जाने वाली 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम के साथ ताऊ देवीलाल स्टेडियम को भी अस्थायी जेल में तबदील कर दिया गया है। हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी रामनिवास ने बताया कि राज्य को केंद्र से अर्द्धसैनिक बलों की 18 और कंपनियां मिली हैं। इन्हें केवल पंचकूला में ही तैनात किया जाएगा। इससे पहले राज्य में अर्द्धसैनिक बलों की 43 कंपनियां मिली थीं, जिन्हें संवेदनशील स्थलों पर तैनात किया जा चुका है।  उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर उससे चंडीगढ़ आने वाली सभी रेलगाडि़यों को अगले दो दिनों तक स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। श्री रामनिवास के अनुसार पंचकूला में कानून-व्यवस्था कायम रखने तथा आपात स्थिति में कोई भी आवश्यक फैसला लेने के लिए दो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी, 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 10 अन्य आईपीएस अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार हर हाल में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करेगी तथा सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरमीत राम रहीम के सात लाख से ज्यादा अनुयायी गुरुवार तक पंचकूला और दोनों राज्यों एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में पहुंच गए थे। और अनुयायियों को पंचकूला पहुंचने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ और पंचकूला के लिए बसें चलानी बंद कर दी हैं। चंडीगढ़ से 45 किलोमीटर दूर अंबाला शहर में किसी भी सरकारी, निजी और अन्य वाहन को जाने की अनुमति नहीं है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी मंत्रियों और विधायकों से फैसले के दिन यानी 25 अगस्त तक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रहने की सलाह दी है। हरियाणा के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि श्री खट्टर ने सभी पार्टियों के विधायकों से अपने निवार्चन क्षेत्रों में डेरा पंथ के अनुयायियों से मिलने और गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ फैसला आने की स्थिति में हिंसा नहीं करने और शांति बनाए रखने के लिए समझाने के निर्देश जारी किए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App