बकरीद पर न दें गोवंश की कुर्बानी

By: Aug 21st, 2017 12:02 am

मुस्लिम संगठनों ने प्रस्ताव पास कर की मुसलमानों से अपील

नई दिल्ली – बकरीद पर कुर्बानी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे-मुशावरत (एआईएमएमएम) ने एक प्रस्ताव पास किया है। इस प्रस्ताव में मुसलमानों से गोवंश की कुर्बानी न देने की अपील की गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे-मुशावरत के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अब्दुल हमीद नोमानी ने बताया कि पुणे में मुशावरत की बैठक में यह फैसला लिया गया। उनके मुताबिक, इस बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि जिन राज्यों में गोमांस पर बैन है, वहां मुसलमान बकरीद के मौके पर गोवंश की कुर्बानी न दें। प्रस्ताव में कहा गया है कि जहां गोवंश को लेकर सभी मुसलमान अपने राज्यों के कानून का पालन करें। हमीद नोमानी के मुताबिक, बकरीद एक धार्मिक मामला है। ऐसे में कानून जहां इजाजत नहीं देता, वहां गोवंश की कुर्बानी से बचे और बकरे की कुर्बानी दें। हालांकि, मौलाना नोमानी ने यह भी बताया कि मुशावरात ने देश और राज्य की सरकारों से अपील की है कि उनकी धार्मिक आजादी का ध्यान रखा जाए। बता दें कि बकरीद दो सितंबर को है। भारत के 29 में से 11 राज्य ऐसे हैं, जहां गोवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध है। इनमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महराष्ट्र व छत्तीसगढ़ हैं। इनके अलावा दो केंद्र शासित राज्यों दिल्ली और चंडीगढ़ में भी गोहत्या पर बैन है। देश के आठ राज्यों में गोवंश हत्या पर आंशिक रूप से प्रतिबंध है। इनमें बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा शामिल हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App