बरोटीवाला में खेलकूद स्पर्धा शुरू

By: Aug 30th, 2017 12:05 am

बीबीएन— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा विभाग कि उपनिदेशक पूनम सूद ने किया। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी भी ली। सहायक खेल शिक्षा अधिकारी सरला देवी ने बताया कि चार  दिन तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सोलन के 27 उच्च व उच्चतर विद्यालयों के 350  से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। अंडर-19 मेजर खेलों में फुटबाल, हाकी, हैंडबाल, बास्केटबाल, जुडो व बॉक्सिंग प्रमुख खेले होंगी तथा खेलों के समापन समारोह में दून हलके के विधायक चौधरी राम कुमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और विजेता उपविजेता टीमों को इनाम वितरित करेंगे। स्कूली छात्रों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य दिनेश सेठ  ने भी अपने संबोधन में बच्चों से आह्वान किया कि इन खेलों में सहयोग करे बढि़या प्रदर्शन करके अपने स्कूल का नाम रोशन करें। मंगलवार को खेले गए प्रथम बास्केटबाल के मैच में बनी बटेरनी ने दून पब्लिक स्कूल बरोटीवाला को 21-6 के अतंर से हराया जबकि हाकी के पहले मैच में कुनिहार ने जगातखाना को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया । हाकी के मैच में सोलन ने धर्मपुर को 1-0 के अंतर  से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App