बस पलटी, 15 घायल

By: Aug 19th, 2017 12:10 am

newsनादौन  —  रंगस के पास बल्डूहक संपर्क मार्ग पर एक निजी बस सड़क पर पलटने से 15 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में भर्ती करवाया गया है। बस नंबर (एचपी 67- 1144) के चालक विजय कुमार निवासी गांव नौहंगी तथा परिचालक देवराज निवासी गांव पुतडि़याल ने बताया कि वह सुबह साढ़े नौ बजे जीहण से हमीरपुर के लिए रवाना हुए थे कि 9:50 बजे जैसे ही बस पनयाला गांव के पास पहुंची, तो अचानक इसकी किंग पिन निकल गई, जिससे बस सड़क पर ही पलट गई। उन्होंने बताया कि बस पलटते ही तुरंत बस में सवार करीब 25 सवारियों को बाहर निकाल कर स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी वाहनों में हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रेणू शर्मा, एसडीएम नादौन अमित मेहरा, आरटीओ डा. विक्रम महाजन, थाना प्रभारी सतीश शर्मा, नायब तहसीलदार विजय सांगा सहित अन्य अधिकारी मौका पर पहुंच गए। डीएसपी रेणू शर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें ध्यान सिंह गांव लोहारा, कमला देवी पत्नी ध्यान सिंह, पिंकी पत्नी रमेल चंद, सरोज देवी पत्नी जगदीश चंद, रोशनी देवी पत्नी मुंशी राम, संतोष पत्नी राज कुमार गांव ढुडालखर, काको देवी पत्नी अमर सिंह, रीना देवी पुत्री देशराज, साहनो बीबी पत्नी चिरागदीन, सुल्ताना बेगम पत्नी हुसनदीन गांव पन्याला, नीलम पुत्री विवेक चंद गांव बल्डूहक, नीलम पत्नी सुरेंद्र कुमार गांव पटटा, आशा पत्नी पुरुषोत्तम चंद, विद्या देवी पत्नी किशोरी लाल गांव कोहाल, सरोज कुमारी पत्नी सुरेश गांव बमलैहड़ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार हमीरपुर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है वहां पर मोड़ के कारण बस की गति कम थी। इस स्थान से थोड़ा पीछे और थोड़ा आगे तीखी ढलान है। थाना प्रभारी नादौन सतीश शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App