बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

By: Aug 9th, 2017 12:15 am

नदी-नाले उफान पर  जगह-जगह भू-स्खलन

newsशिमला  – हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते जगह-जगह हो रहे लैंड स्लाइडिंग ने भी दिनचर्या की रफ्तार को धीमा कर दिया है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी नुकसान हो रहा है। बारिश के चलते पठानकोट एचएच पर बारिश के कारण जगह-जगह लैंड स्लाइडिंग हुआ।सोलन परवाणू मार्ग पर लैंड स्लाइडिंग के कारण जाम लगा रहा। गोहर व जंजैहली में मूसलाधार बारिश के कारण बारिश दर्जनों पेड़ों के गिरने और भू-स्खलन से मार्गों के अवरुद्ध होने की सूचना है। बारिश से हमीरपुर से मंडी मुख्य मार्ग और ढलियारा एनएच पर भी भू-स्खलन के चलते काफी समय के लिए वाहनों की आवाजाही ठप रही। वही, शिमला-कालका नेशनल हाईवे पर भी जगह-जगह भू-स्खलन का खतरा बना हुआ है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 22.4, सुंदरनगर में 29.7, भुंतर में 29.5, कल्पा में 24.0, धर्मशाला में 27.4, ऊना में 28.4, नाहन में 26.2, सोलन में 26.0 और कांगड़ा में 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुंदरनगर को छोड़ शेष हिमाचल के अधिकतम तापमान में मुकाबले 1 से 2 डिग्री तक का उछाल आया है।

भारी बारिश के लिए रहें तैयार

मौसम विभाग के निदेशक डा. मन मोहन सिंह ने बताया कि राज्य भर में 14 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 12 अगस्त तक भारी बारिश होगी। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भी अनेक स्थानों पर बारिश होगी।

नयनादेवी में 140  मिलीमीटर बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान नयनादेवी में सर्वाधिक 140.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बंगाणा में 104.0, सुजानपुर टीहरा में 98.0, नगरोटा सूरियां 95.0, नादौन में 85.0, देहरा गोपीपुर में 84.0, गुलेर में 78.0, पंडोह में 51.0, गोहर में 45.0, गगल एयरपोर्ट में 44.0, ऊना में 24 और रोहड़ू में 21.0 मिलीमीटर बारिश हुई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App