बाली के दावे डिपुओं में फेल

By: Aug 30th, 2017 12:05 am

नाहन —  प्रदेश में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री जीएस बाली की प्रदेश के उचित मूल्य की दुकानों में सप्लाई किए जाने वाले सामान की गाड़ी ढर्रे पर नहीं आ रही है। उपभोक्ताओं को पिछले लंबे समय से उचित मूल्यों की दुकानों में खाद्य वस्तुएं समय पर नहीं मिल रही हैं। कहीं पर डिपो होल्डर व उपभोक्ताओं में जहां समय पर तेल, रिफाइंड, चीनी व दालों के न मिलने पर बहसबाजी हो रही है तो कहीं पर डिजिटल राशन कार्ड उपभोक्ताओं व डिपो होल्डर्ज के लिए गले की फांस बने हुए हैं। सबसे अधिक परेशानी तो उपभोक्ताओं व डिपो होल्डर्ज को उचित मूल्य की दुकानों में लंबे समय से सप्लाई की जा रही खाद्य वस्तुओं की नियमित सप्लाई न होने से उठानी पड़ रही है। भले ही सरकार के खाद्य मंत्री जीएस बाली ने स्वतंत्रता दिवस पर नाहन प्रवास के दौरान बड़े ही प्रबलता से मीडिया में यह बयान दिया था कि उपभोक्ताओं को तमाम पेडिंग वस्तुएं इस माह दी जाएंगी, परंतु बाली के बयान के 15 दिन बाद भी अभी तक उचित मूल्य की दुकानों में न तो उपभोक्ताओं को रिफाइंड व तेल मिल रहा है न ही दालें व चीनी की सप्लाई। यही नहीं खाद्य मंत्री द्वारा कहा गया था कि सभी उपभोक्ताओं को तीन माह की पेंडिंग आपूर्ति भी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी, परंतु अभी तक सिविल सप्लाई के माध्यम से गोदामों में भी खाद्य वस्तुएं नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे आगे उचित मूल्यों की दुकानों तक भी सामान नहीं पहुंच रहा है। गौर हो कि जिला सिरमौर में 339 उचित मूल्यों की दुकानें हैं। जिला में उचित मूल्यों की दुकानों के लिए एक माह में 2,27,591 लीटर सरसों का तेल तथा 42,622 लीटर रिफाइंड का तेल जून माह की सप्लाई के लिए आया था। अब जुलाई व अगस्त माह की सप्लाई अभी तक शेष है। इसके अलावा उचित मूल्यों की दुकानों में दालें भी केवल उड़द व चना ही उपलब्ध है, जबकि खाद्य मंत्री ने कहा था कि अब उपभोक्ताओं को राशन के डिपुओं में काबली चना, मलका व राजमा भी मिलेंगे। ऐसे में उपभोक्ताओं में जहां सरकार के प्रति रोष है, वहीं डिपो होल्डर्ज को भी उपभोक्ताओं के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है।

राम रहीम प्रकरण ने रोके ट्रक

हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में डेरा सच्चा सौदा के प्रकरण ने हिमाचल में उचित मूल्य की दुकानों में हरियाणा के हैफेड, करनाल के असंद से आने वाले तेल, परवाणू से रिफाइंड व दिल्ली से दालों की सप्लाई के ट्रकों के पहिए रोक दिए हैं। इस वजह से भी सिविल सप्लाई में उचित मूल्य की दुकानों के लिए आने वाली कुछ सप्लाई बाधित हुई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App