बिजनेस बढ़ाना सीखेंगे चेयरमैन और सेक्रेटरी

By: Aug 30th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  बाबा बालकनाथ की तपोस्थली शाहतलाई में दिल्ली के नामी एक्सपर्ट्स हिमाचल प्रदेश की सहकारी सभाओं के अध्यक्ष और सचिवों को पांच दिनों तक बिजनेस डिवेलपमेंट सिखाएंगे। सहकारिता क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजनाओं से अवगत करवाने के साथ ही देश भर में अव्वल रहने वाली सुभाष यादव पुरस्कार प्राप्त तीन सहकारी सभाओं में शुमार प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी सहकारी सभा शाहतलाई की गुड गवर्नेंस की भी स्टडी करेंगे। तलाई में होने वाले स्टेट लेवल के ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतिम दिन अध्यक्ष और सचिवों को एक एक्सपोजर विजिट भी करवाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सहकारी सभा तलाई में 18 से लेकर 22 सितंबर तक हिमाचल की सहकारी सभाओं के अध्यक्ष और सचिवों के लिए प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कृषि सहकारी कर्मचारी प्रशिक्षण संस्थान शिमला एवं राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सौजन्य से आयोजित किए जाने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिल्ली से एक्सपर्ट्स शिरकत करेंगे और अध्यक्ष व सचिवों को केंद्र सरकार की सहकारिता क्षेत्र के लिए शुरू की गई नई योजनाओं व नीतियों के बारे में अवगत करवाने के साथ-साथ बिजनेस डिवेलपमेंट के बारे में बारीकी से प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। शाहतलाई सहकारी सभा के मुख्य सलाहकार और कृषि सहकारी कर्मचारी प्रशिक्षण संस्थान शिमला के वाइस प्रिंसीपल डा. जगदीश शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम रेजिडेंशियल होगा, जिसमें पूरे प्रदेश भर की सहकारी सभाओं से अध्यक्ष और सचिव भाग लेंगे। अध्यक्ष व सचिवों के रहन-सहन और खानपान इत्यादि की पूरी व्यवस्था रहेगी। चार दिनों तक उन्हें दिल्ली के एक्सपर्ट न केवल केंद्र सरकार की सहकारिता क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए शुरू की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाएंगे, बल्कि पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही तलाई सहकारी सभा की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। अंतिम यानी पांचवें दिन अध्यक्ष व सचिवों को एक्सपोजर विजिट भी करवाया जाएगा। इसके अलावा देश भर में सहकारिता क्षेत्र में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली तलाई सभा की गुड गवर्नेंस क्या है?

गेस्ट हाउस बनेगा पर्यटकों का आकर्षण

तलाई सभा ने अब टूरिज्म की तरफ भी कदम बढ़ाना शुरू किया है। इस बाबत लगभग आधा दर्जन कमरों से सुसज्जित गेस्ट हाउस की कैपेसिटी जल्द ही बढ़ाई जाएगी। इसके लिए पांच छह और कमरे तैयार किए जाएंगे। खास बात यह है कि सभी कमरे एसी युक्त होंगे। पर्यटन विभाग से लाइसेंस मिलने के बाद इसे पर्यटन आकर्षण बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App