बिल्डिंग गिरते ही बाहर भागे… मगर

By: Aug 5th, 2017 12:10 am

NEWSठियोग— शुक्रवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बस ठियोग स्टैंड में परिवहन निगम का पुराना बकिंग आफिस की तीन मंजिला भवन गिर जाने के कारण इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद सिविल अस्पताल ठियोग से आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर किया गया है। मरने वालों में एक व्यक्ति, जिसकी पहचान रोशन लाल वर्मा के रूप में हुई जो कि इसी आफिस में बुकिंग क्लर्क के पद पर कार्यरत था मलबे में दब जाने के कारण अस्पताल ले जाते बार इसकी ठियोग मौत हो गई। जबकि इसके अलावा एक अन्य की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों में परिवहन निगम के दो कर्मचारी भी शामिल हैं। इनमें भरत वर्मा परिचालक रमेश कुमार मंडी जो कि खमाड़ी बस का चालक है संजय बेक्टा स्थानीय जुमना देवी स्थानीय जोगेंद्र धारकंदरू शामिल है इन सबका उपचार आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त बिल्डिंग के अंदर दस के करीब कर्मचारी मौजूद थे।तीन मंजिला भवन में सबसे निचले वाले फ्लोर में निगम का अपना स्टोर बताया जा रहा है ,जबकि इसके उपर वाली मंजिल में निगम कर्मचारियों की रिहाइश थी। सबसे उपरी की मंजिल में निगम का बुकिंग कार्यालय चल रहा था। सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये बिल्डिंग अढ़ाई साल पहले अनसेफ घोषित कर दी गई थी, लेकिन इसे अभी तक खाली नहीं करवाया गया था।

मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख

बाली स्थानीय विधायिका आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा सहित डीसी शिमला रोहन चंद ठाकुर एसपी शिमला सौम्या साम्यशिवम के अलावा एसडीएम ठियोग टशी संडूप डीएसपी ठियोग मनोज जोशी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे और राहत कार्य का जायजा लिया। परिवहन मंत्री ने मृतक के परिवार जनों को पांच-पांच लाख की सहायत राशी व घायलों को पांच-पांच हजार देने की भी बात कही। जबकि इसके अलावा मृतक रोशन जोकि बुकिंग क्लर्क था इसके परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App