बिहार में एनडीए नेता मेरे प्रोडक्ट्स

By: Aug 28th, 2017 12:03 am

बीजेपी भगाओ-देश बचाओ रैली में लालू यादव ने नीतीश पर साधा निशाना

newsपटना – पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ‘देश बचाओ, बीजेपी भगाओ’ रैली में विपक्ष की एकता देखने को मिल रही है। लालू यादव और उनके परिवार के अलावा शरद यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई नेता डी राजा, कांग्रेस के हनुमंत राव, डीएमके के एलांगोवन, एनसीपी के तारिक अनवर मंच पर मौजूद थे। रैली में संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि इस वक्त एनडीए में जो भी बिहार से बड़े नेता हैं वे सभी उन्हीं के प्रोडक्ट्स हैं। नीतीश पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि उन्हें तो कभी भी नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं था, लेकिन सांप्रादायिक ताकतों को रोकने के लिए भारी मन से विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन किया था। नीतीश के इस कदम को लेकर हमें पहले से ही जानकारी थी, कि यह आदमी विश्वास के लायक नहीं है। लालू की मानें तो जिस शरद यादव ने नीतीश कुमार को अंगुली पकड़ कर राजनीति की राह दिखाई, उन्हीं को आज नीतीश धमकी दे रहे हैं। उन्हें पता नहीं है कि शरद कुमार के साथ जनता का समर्थन है। लालू ने कहा कि बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव के बढ़ते कद से नीतीश कुमार परेशान हो रहे थे। नीतीश अंदर-ही-अंदर जल रहे थे, उनसे देखा नहीं जा रहा था कि उनके आगे का लड़का जनता में लोकप्रिय हो रहा है। नीतीश साजिशन तेजस्वी को कलंकित करने के लिए महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ गए। लालू ने कहा कि जब नीतीश बीमार पड़े, तो समझ लेना कि कोई गड़बड़ है। उनके बीमार होने की बात सुने, तो तीन बार कॉल किए, लेकिन फोन पर बात नहीं किया। हम समझ गए कि कुछ गड़बड़ है। सीबीआई छापामारी को लेकर उन्होंने कहा कि बिना राज्य सरकार की इजाजत के सीबीआई नहीं आ सकती है। नीतीश को छापे की जानकारी पहले से थी। हमने नीतीश जैसा दलबदलू नहीं देखा। नीतीश पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा कि उन पर 302 का केस चल रहा है और हत्या का आरोप है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App