बीएड कालेज संघ ने बताई दिक्कतें

By: Aug 31st, 2017 12:01 am

सोलन – प्रदेश निजी बीएड कालेज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान मुकेश शर्मा,  संरक्षक मनजीत डोगरा, शत्रुजीत व अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से शिमला में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को विभिन्न कालेज में बीएड की सीटों के खाली रहने के बारे में अवगत करवाया तथा उनसे बीते वर्षों की तरह एडमिशन को ओपन करने की मांग की। सदस्यों का कहना था की एंट्रेंस टेस्ट की काउंसिलिंग के उपरांत भी प्रदेश में क़रीब 1000 सीटें खाली पड़ी हुई हैं। मुकेश शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में शीघ्र ही निर्णय लेकर प्रबंधकों को राहत देने का आश्वासन दिया है। सरकार के इस निर्णय से उन विद्यार्थियों को भी आस बंधी है, जिन्होंने एंट्रेंस टेस्ट नहीं दिया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App