बीएसएनएल ने लांच किया डिजिटल वॉलेट

By: Aug 19th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को गति देने के उद्देश्य से सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने डिजिटल वॉलेट लांच किया है। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने एक कार्यक्रम में इस वॉलेट को लांच किया। बीएसएनएल ने मोबाइल वॉलेट कंपनी मोविक्विक के साथ मिलकर यह वॉलेट लांच किया है। कंपनी इसके जरिए अपने 10 करोड़ ग्राहकों को डिजिटल वॉलेट के जरिए मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान के साथ ही मनी ट्रांसफर सहित विभिन्न तरह की सेवाओं के लिए डिजिटल भुगतान समर्थ बनाना चाह रही है। इस मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि यह विशेष पहल प्रधानमंत्री के भारत को डिजिटल सुपरपावर बनाने के विजन को साकार करने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि यह वॉलेट सभी उपभोक्ताओं को सशक्त बनाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल होना अब शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की जरूरत है और बीएसएनएल एवं मोविक्विक के बीच हुई यह साझेदारी सही दिशा में है। बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि इस वॉलेट को मोविक्विक ने बीएसएनएल की ओर से बनाया है। इसके जरिए ग्राहकों को मोबाइल एवं डीटीएच रिचार्ज के लिए अलग-अलग प्रकार के ऑफर भी दिए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App