बीएसएफ में मिलता है घर जैसा खाना

By: Aug 28th, 2017 12:02 am

डीजी का आरोप, आईएसआई ने किया वीडियो का दुरुपयोग

नई दिल्ली – सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रमुख केके शर्मा ने सेना में खराब खाने की शिकायत वाले वीडियो को लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पर निशाना साधा है। उन्होंने आईएसआई पर तेज बहादुर के वीडियो का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। केके शर्मा ने बताया कि बीएसएफ के रसोईघर में बनने वाला खाना हमेशा से अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि कोई भी बिना किसी पूर्व सूचना के चौकियों पर खाने की गुणवत्ता की जांच कर सकता है। बीएसएफ प्रमुख ने आरोप लगाया कि जवानों को हतोत्साहित करने के लिए आईएसआई ने ही एक जवान के उस कथित वीडियो का इस्तेमाल किया, जिसमें वह जवानों को खराब खाना परोसे जाने का आरोप लगाता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मैं साल 2012 में बीएसएफ में बतौर अतिरिक्त डीजी शामिल हुआ था। किसी ने भी जवानों या अधिकारियों ने भोजन के बारे में शिकायत नहीं की। बीएसएफ डीजी ने कहा कि तबादले या तैनाती को लेकर मुद्दे हो सकते हैं। इसलिए तेज बहादुर का वीडियो आने के बाद मैं बेहद हैरान था। केके शर्मा ने बताया कि हमारे पास बलों में पहले से ही बेहद स्वस्थ प्रणालियां हैं। हम लोग अपने रसोईघरों में बनने वाले भोजन की लगातार जांच करते हैं। भोजन की कोई समस्या ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कोई व्यक्ति कभी भी किसी दिन बीएसएफ की किसी भी सीमा चौकी पर जा सकता है और खाने को लेकर पूछ सकता है। बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि आपको हर जगह अच्छा खाना मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे यहां का खाना बिलकुल घर के खाने जैसा होता है। गौरतलब है कि हाल में एक जांच के दौरान यादव के आरोपों को गलत पाए जाने के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि संभवतः आप जानते हों या आप इस बात से अनजान भी हो सकते हैं कि हमारे पड़ोसी ने 22 जगहों से इसे प्राप्त किया और इसे  सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने कहा कि यह विचार सिर्फ बीएसएफ और अन्य सुरक्षाबलों के जवानों को हतोत्साहित करने के लिए था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App