बेटी के घर मनाएंगे रक्षाबंधन

By: Aug 7th, 2017 12:01 am

डीसी कुल्लू यूनुस पत्नी-बेटे के साथ जाएंगे तरनतारन

कुल्लू – कुल्लू उपायुक्त अपनी पत्नी व बेटे के साथ सोमवार को पंजाब तरनतारन में शहीद परमजीत सिंह की गोद ली बेटी के घर जाएंगे। वहां वह रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाएंगे। रक्षाबंधन के खास मौके पर शहीद की बेटी से मिलने के लिए व इस मौके को और खास बनाने के लिए पत्नी-बेटे के साथ उपायुक्त पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि प्रशासनिक सेवा के साथ सामाजिक कार्यों में भाग लेने वाले उपायुक्त यूनुस के साथ उनकी पत्नी एवं आईपीएस अधिकारी अंजुम आरा भी मौजूद रहेंगी। यही नहीं, इससे पहले भी शहीद परमजीत सिंह की रस्म पगड़ी पर भी उपायुक्त तरनतारन गए थे।  बता दें कि उपायुक्त की गोद ली बेटी खुशदीप कौर आठवीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी पूरी पढ़ाई का खर्च यूनुस परिवार वहन करेगा। यही नहीं, इससे पहले उपायुक्त कुल्लू सियाचिन भी जाकर हाल ही में वहां से लौटे हैं। तरनतारन से लौटने के बाद वह सारेगामा में हिमाचल का नाम रोशन कर चुकी नेत्रहीन पायल ठाकुर को भी 15 अगस्त को सम्मानित करेंगे।

कल्पना पेड़ को बांधती है राखी

मनाली की रहने वाली 14 वर्षीय बच्ची बचपन से लेकर अभी तक पेड़ को ही अपना भाई मानती है और हर साल रक्षाबंधन पर पेड़ को राखी बांधती है। कल्पना ठाकुर का कहना है कि वह पेड़ को इसलिए राखी बांधती है ताकि लोगों को पर्यावरण को संजोए रखने का संदेश दे सकूं। कल्पना ठाकुर कहती है कि वह बड़े होकर डिक्की डोलमा की तरह माउंट एवरेस्ट पर जाना चाहती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App