बैचवाइज जेबीटी भर्ती पर सुनवाई आज

By: Aug 9th, 2017 12:01 am

मंडी – जेबीटी बैचवाइज भर्ती को लेकर बुधवार को प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में केस की सुनवाई होगी। अब प्रदेश के हजारों जेबीटी अभ्यर्थियों को ट्रिब्यूनल के उस फैसले का इंतजार है, जिसमें बैचवाइज भर्ती को लेकर प्रार्थी राकेश ने वर्तमान में टेट मैरिट के आधार पर की जा रही जेबीटी भर्ती को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। प्रदेश उच्च न्यायालय ने 27 जुलाई को उक्त केस की सुनवाई कर ट्रिब्यूनल को इस मामले का जल्द निपटारा करने के आदेश दिए थे। बता दें कि प्रदेश के हजारों जेबीटी अभ्यर्थी लंबे समय से टेट मैरिट के आधार पर की जा रही भर्ती का विरोध कर रहे हैं और 50 प्रतिशत बैच व 50 प्रतिशत कमीशन के माध्यम से जेबीटी भर्ती करने की प्रदेश सरकार व प्रारंभिक शिक्षा विभाग से मांग कर रहे हैं। वर्तमान में प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी के 700 पद भरे जा रहे हैं, जिसके लिए अब ट्रिब्यूनल के निर्णय आने से भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी होने की उम्मीद है। जेबीटी टेट पास बेरोजगार संघ वरिष्ठ उपप्रधान एवं याचिकाकर्ता राकेश कश्यप ने कहा कि उम्मीद है कि ट्रिब्यूनल में प्रदेश के हजारों जेबीटी अभ्यर्थियों के हक में फैसला सुनाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App