ब्राउन शुगर संग धरा युवक

By: Aug 29th, 2017 12:05 am

शिमला  —  राजधानी शिमला में नशे का कारोबार का कारोबार चल रहा है। चरस, अफीम जैसे मादक द्रव्यों के साथ-साथ ब्राउन शुगर भी यहां पहुंच रही है। पुलिस के हाथों ऐसा ही एक चढ़ा। युवक के कब्जे से 2.36 ब्राउन शुगर बरामद की गई है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  राजधानी के ढली इलाके में एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ धरा गया है। पुलिस ने आरोपी को रविवार रात को ढली टनल के समीप धरा। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम तड़के करीब चार बजे ढली सब्जी मंडी की ओर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस  ने एक युवक को देखा जो कि पैदल चा रहा था। बताया जा रहा है कि युवक ने जब पुलिस को देखा, तो वह घबरा से गया और उसने वहां से तेजी से भागने की कोशिश की। पुलिस को इस पर ज्यादा संदेह हुए और उसकी तलाशी ली गई। पुलिस ने युवक के कब्जे से 2.36 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। पुलिस आरोपी को तत्काल गिर तार कर लिया। माना जा रहा है कि युवक इस  ब्राउन शुगर को किसी को बेचने जा रहा था, लेकिन इससे पहले की वह इसको ठिकाने लगाता  वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बहराल  पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर यह ब्राउन शुगर कहां से लाई गई थी और इसको किसे बेचा जाना था। पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब पचास हजार के करीब बता जा रही है। वहीं यह भी देखने में आया है कि  तस्कर अक्सर युवकों को निशाना बनाते हैं, पहले  उनको कम कीमत पर मादक द्रव्य दिए जाते हैं। वहीं आदत पड़ने पर मनमाने दामों पर इस तरह के मादक द्रव्य आदी युवकों को दिए जाते हैं।  पकड़ा गया युवक मूलतः कुमारसैन के डमोड का रहने वाला है जो कि ढली में रह रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बहराल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App