ब्लैक स्पॉट पर नहीं लग पाए क्रैश बैरियर

By: Aug 25th, 2017 12:01 am

शिमला – सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि  हिमाचल की जनता प्रदेश में लगभग 127 ब्लैक स्पॉट के साथ-साथ अन्य जगहों पर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रही है।   314 में 90 स्पॉट ऐसे हैं, जहां आए दिन एक्सीडेंट हो रहे, मगर सरकार इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम उठाने में नाकामयाब रही है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूद लगभग 127 ब्लैक स्पॉट में से 77 तो नेशनल हाई-वे पर ही मौजूद हैं।  हिमाचल में ज्यादातर सड़कें ऐसी हैं, जहां लोक निर्माण विभाग ने क्रैश बैरियर नहीं लगाया है। वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर लोक निर्माण विभाग जिसके मुखिया स्वयं मुख्यमंत्री हैं और पुलिस महकमे में आपसी तालमेल की भारी कमी जो जनता के हितों की अनदेखी कर गेंद को इस पाले से उस पाले डालने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा वीरभद्र सिंह का पूरा ध्यान इस वक्त अपने चुनावी एजेंडे और उन पर चल रहे भ्रष्टाचार के केसों को दबाने में लगा हुआ है,और इसी के तहत वो उन्हें बस अपने पार्टी की फिक्र सता रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App