भाजपा नेता ने उठाए पुलिस पर सवाल

By: Aug 26th, 2017 12:05 am

डलहौजी – भाजपा नेता एवं नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्डा ने कहा है कि बनीखेत में 152 पेटियां शराब की बरामदगी के मामले के वायरल वीडियो ने हलके में पुलिसिया कार्यप्रणाली की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा कि जल्द इस मामले में संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो भाजपा सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी। वह शुक्रवार को मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मनोज चड्डा ने कहा कि यह कोई पहला ऐसा मामला नही है, जिसमें पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ खडे़ हुए हों। इससे पहले बनीखेत में डीएवी कालेज के छात्र गोपाल को भी पुलिस की लेटलतीफी के चलते जान गंवानी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अगर समय पर कार्रवाई की होती तो शायद गोपाल जिंदा बच जाता। पुलिस की इस कारगुजारी के कारण ही गोपाल के परिजनों को न्याय पाने के लिए ग्रामीणों संग सड़कों पर उतरना पड़ा था। मनोज चड्डा ने कहा कि बनीखेत में अवैध शराब खेप की बरामदगी के वायरल वीडियो ने डलहौजी पुलिस की कार्यप्रणाली को एक बार फिर से कटघरे में ला खड़ा कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेताओं की शह पर यह सब कुछ हो रहा है। मगर अब भाजपा चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि जल्द शराब बरामदगी के वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई न की गई तो कडे़ कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर भाजपा डलहौजी शहरी इकाई के अध्यक्ष हरीश महाजन, महासचिव रमेश महाजन, पूर्व मंडलाध्यक्ष अमरनाथ शर्मा, भाजपा परिवहन प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव प्रदीप भंडारी, पार्षद हरप्रीत के अलावा अजय प्लाह, चमनलाल, दिनेश हांडा, गुलाम नबी, शफी मोहम्मद व शुकदीन आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App