भोरंज में बारिश से 12 लाख का नुकसान

By: Aug 12th, 2017 7:38 pm

newsभोरंज – उपमंडल में भारी बारिश से मिनी सचिवालय की चारदीवारी गिर गई है। इससे लाखों का नुकसान हुआ है। सड़क के नीचे बने लोगों के घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। मिनी सचिवालय का शिलान्यास 24 मार्च, 2010 को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया था और उद्घाटन 28 अक्तूबर, 2013 को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था। मिनी सचिवालय के बाहर चारदीवारी लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से दिलाई गई थी। इस पर उस समय करीब तीन लाख रुपए खर्च हुए थे। देखने में आया है कि जिस ठेकेदार ने यह दीवार बनाई है, उससे गुणवत्ता की कमी रहने के कारण यह जल्द गिर गई है। लोगों का कहना था कि यदि चारदीवारी की नींव सड़क से डंगा लगाकर दी होती, तो आज न दीवार गिरती न मकानों को कोई खतरा पैदा होता। इससे भोरंज से भ्याड़ तक ट्रैफिक के लिए यह सड़क बंद रही। लोक निर्माण विभाग की ओर से छोटी गाडि़यों को जाने की अनुमति प्रदान की गई। बड़ी गाडि़यों के लिए दोपहर बाद तक इसे खोला गया था। बस्सी चौक के साथ लगती वर्षाशालिका के पास जमीन धंसने से बड़ा ल्हासा पेड़ सहित सड़क पर गिरा है। इस संदर्भ में एमएल शर्मा एसडीओ लोक निर्माण विभाग ने बताया कि भोरंज मिनी सचिवालय की दीवार गिरने से विभाग को करीब दस से 12 लाख का नुकसान आंका गया है। पहले दीवार ऊपर ही लगा दी थी, लेकिन अब इसे विधिवत नीचे से डंगा देकर लगाया जाएगा, ताकि फिर से न गिरे। भोरंज क्षेत्र में भारी बारिश होने से अधिकांश सड़कों की हालत दयनीय हो गई है। मिट्टी व पत्थर सड़कों पर आ गए हैं, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। विभाग के आलाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App