भोले के दर सैलाब, लगा लंबा जाम

By: Aug 14th, 2017 12:07 am

newsभरमौर – मणिमहेश यात्रा के तहत डल झील में आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ के आगे भरमौर की सड़क भी छोटी पड गई है। रविवार को भी खड़ामुख से लेकर भरमौर-हडसर तक जगह-जगह जाम जगने के चलते यातायात व्यवस्था बुरी तरह से ठप पड गई। खासकर ओल्ड बस स्टैंड से लेकर पट्टी तक यात्री घंटों जाम तले पिसते रहे। बावजूद इसके यातायात व्यवस्था को नियंत्रण में रखने के तमाम प्रबंध भी रविवार को फेल हो गए। वहीं गतरोज खड़ामुख से लाहल तक लगे जाम को खुलवाने में शिवभूमि सेवा दल के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई और यात्रियों को रात नौ बजे एक राहत प्रदान की। कुल-मिलाकर यात्रा के अधिकारिक तौर पर आगाज होने से पहले ही यात्रियों का यहां पर सैलाब उमडने से यातायात प्रबंधन पूरी तरह से फेल हो गया है। रविवार को भी दुनाली, गैहरा, लूणा, दुर्गेठी, ढकोग, खड़ामुख, लाहल, ददवां, भरमौर समेत हडसर तक जगह-जगह जाम लगा रहा। इस कारण यात्रियों को भी जाम से निकलने के लिए घंटों कसरत करनी पड़ी। बीते रोज भी खड़ामुख से लाहल तक करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा था। इस दौरान जाम को खुलवाने के लिए शिवभूमि सेवा दल खडामुख के सदस्य यात्रियों के लिए राहत बन कर आए और रात नौ बजे के आसपास खड़ामुख से भरमौर तक की सडक पर यातायात पटरी पर लौट सका। रविवार को भी यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन के प्रबंध बौने साबित हुए। हांलाकि यात्रा के प्रबंधों को लेकर आयोजित हुई बैठकों में सात अगस्त से अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात होने की बात कही गई थी, लेकिन शनिवार और रविवार को पुलिसकर्मी नाममात्र ही नजर आए।मणिमहेश यात्रा का अधिकारिक तौर पर आगाज 15 अगस्त से हो रहा है। इस बीच इन दिनों अवकाश होने के चलते मणिमहेश यात्रा के लिए यात्रियों का भरमौर में सैलाब उमड़ रहा है।

यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद

वाहनों की तादाद के चलते यहां पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने का तैयार प्लॉन भी पूरी तरह से चौपट हो गया है। बहरहाल अब 14 और 15 अगस्त को भरमौर में यात्रियों की संख्या में ओर इजाफा होने की उम्मीद है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App