मंडी पहुंची सीबीआई की टीम

By: Aug 6th, 2017 12:01 am

हाई कोर्ट के आदेश पर चरस केस की जांच शुरू

मंडी – मंडी से संबंधित चरस के एक मामले में हाई कोर्ट के आदेशों पर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम इस मसले को लेकर शनिवार को मंडी पहुंची है। सीबीआई की टीम ने इस दौरान मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं और इसके साथ ही मामले से जुड़ा रिकार्ड भी अपने कब्जे में लिया है। प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद सीबीआई ने चरस के इस मामले को लेकर जांच शुरू की है। यह मामला मंडी के एक पूर्व पुलिस अधिकारी के खिलाफ बताया जा है, जिसमें आरोप है कि हरियाण के एक व्यक्ति को चरस के झूठे मामले में फंसाया गया है। बता दें कि मंडी के पुलिस अधिकारी ने कुछ समय पहले एक हरियाणा के दो लोगों को 1200 ग्राम चरस के साथ पकड़ा था। पुलिस रिमांड के बाद अदालत ने दोनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में मंडी जेल भेज दिया था। इसी बीच मंडी के जिला एंव सत्र न्यायाधीश ने मंडी जेल का औचक निरीक्षण किया था। इस आरोपी ने न्यायाधीश से इसकी शिकायत की थी और पुलिस अधिकारी व झूठे मामले में फंसाने के आरोप लगाए थे। बाद में इस मामले की पुलिस अधीक्षक मंडी ने डीएसपी रैंक के अधिकारी से जांच करवाई थी, लेकिन इसी बीच दोनों आरोपियों ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी। जिसके दौरान एक आरोपी की पत्नी ने हाई क ोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर पुलिस अधिकारी पर चरस के मामले में उसके पति को जबरन फंसाने का आरोप लगाया था। वहीं जमानत याचिका के दौरान हुई सुनवाई में पुलिस अधिकारी के बयानों में विरोधाभास पाया गया था। जिस पर बचाव पक्ष ने इस मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की थी और हाई कोर्ट ने सीबीआई को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। बताया जा रहा है कि इन आदेशों के बाद अब सीबीआई की एक टीम मंडी पहुंच चुकी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इसे लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन पुख्ता सूत्रों ने सीबीआई की दस्तक की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App