महिला पर जानलेवा हमला

By: Aug 11th, 2017 12:10 am

newsनगरोटा बगवां —  नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन में हटवास के एक युवक  के खिलाफ  एक महिला की हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीडि़ता की  मां, बहन व भाई की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। महिला मूलतः पंजाब की रहने वाली है, जो पिछले लंबे समय से हटवास के अजय नाम के व्यक्ति के साथ रहती थी। अभी साफ  नहीं हो पाया है कि वे दोनों शादी शुदा हैं या नहीं। महिला का उपचार टांडा मेडिकल कालेज में चल रहा है, जहां वह दूसरे दिन भी बेहोशी की हालत में है। जानकारी के मुताबिक उक्त महिला बुधवार को हटवास में सड़क के किनारे बुधवार को जख्मी हालत में पड़ी हुई देखी गई थी, जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद उसे गंभीर हालत में टांडा दाखिल करवाया गया था। तब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। गुरुवार को यहां पहुंचे पीडि़त के परिजनों ने सारी बात पुलिस को बताई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्र्ज कर अपनी जांच आगे बढ़ा दी है। कांगड़ा के डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App