महीने भर में पूरे हों फिजिकल टेस्ट

By: Aug 3rd, 2017 12:01 am

कांस्टेबल भर्ती को लेकर मुख्यालय से सभी एसपी को निर्देश

शिमला —  पुलिस विभाग में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए एक माह के भीतर फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह भर्ती जिला स्तर पर हो रही है और इसके लिए 21 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे। फिजिकल टेस्ट जल्द पूरा करवाने के बारे में पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग ने 1073 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, जिनमें महिला कांस्टेबलों के 195 पद शामिल हैं। इनमें बिलासुपर जिला में 60 पद, चंबा में 81, हमीरपुर में 72, कांगड़ा में 236, किन्नौर में 13 पदों के लिए भर्ती की जा रही है। वहीं, कुल्लू जिला में 69 पदों, लाहुल-स्पीति में पांच, मंडी जिला में 157, शिमला में 127, सिरमौर जिला में 83,  सोलन जिला में 89 और ऊना में 82 पदों के लिए यह  भर्ती हो रही है। इसके लिए आवेदन संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों के कार्यालयों में 21 जुलाई तक जमा करवाए गए हैं। अब इन आवेदनों की छंटनी की जा रही है। इसके बाद फिजिकल टेस्ट भी करवाए जाएंगे। गौर हो कि राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए चुनाव आचार संहिता अगले दो माह में लग सकती है। यही वजह है कि पुलिस विभाग भी कांस्टेबलों की भर्ती जल्द से जल्द पूरी करवाना चाह रहा है।

इस बार नहीं होंगे साक्षात्कार

फिजिकल टेस्ट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा करवाई जाएगी, जो 80 अंकों की रहेगी। वहीं, अब की बार पुलिस कांस्टेबलों के लिए साक्षात्कार नहीं लिए जाएंगे, क्योंकि सरकार ने सभी विभागों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के साक्षात्कार खत्म कर दिए हैं। हालांकि इसकी जगह 15 अंक रखे गए हैं, इसके लिए मापदंड फाइनल किए जा रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App