मानखड्ड में बही क्रेटवाल

By: Aug 25th, 2017 12:07 am

newsनादौन  – गौना में विभाग द्वारा मानखड्ड के पानी को एक किनारे पर रोक कर भूमि के अंदर पानी के स्तर को बनाए रखने के लिए बनाई गई दीवार बरसात के पानी में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे विभाग की यह योजना खटाई में पड़ती नजर आ रही है। मामले की जानकारी देते हुए आसपास के लोगों किशोरीलाल, ज्ञान चंद, राम स्वरूप, विधि चंद, निर्मला देवी, सुषमा देवी, सुमन, मनोज, राकेश, राजेश आदि ने बताया कि आईपीएच विभाग द्वारा गौना तथा आसपास के क्षेत्र के लिए स्थापित उठाऊ पेयजल योजना में विशेष तौर पर गर्मियों में पानी के स्तर को बनाए रखने के लिए योजना के साथ खड्ड में एक दीवार बनाई गई थी, परंतु हैरानी की बात यह है कि करीब आठ लाख रुपए की लागत से बनी दस फुट गहरी तथा आठ इंच चौड़ी यह दीवार पहली बरसात में ही मानखड्ड के बहाव को न झेल पाई। लोगों ने बताया कुछ दिन पूर्व ही जब खड्ड ने रौद्र रूप धारण किया था, तो खड्ड किनारे बनी इस योजना में भी पानी घुस गया था, जबकि खड्ड में बनी यह दीवार भी पूरी तरह से धराशायी हो गई। इसके उपरांत कई दिनों तक पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही। लोगों ने मांग की है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। इस संबंध में विभाग के एसडीओ हरभजन सिंह ने बताया कि दीवार बनाने का प्रारूप फिर से भेजा गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App