मुच्छाली में घरों में घुसा बारिश का पानी

By: Aug 12th, 2017 12:05 am

बंगाणा —  उपमंडल बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत मुच्छाली के गांव वौट, अंदरोली, भलेटी में दो दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के कारण जहां लोगों की मक्की की फसल पूरी तरह से तबाह को चुकी है। स्थानीय बाशिंदों के घरों में पानी घुस जाने से काफी ज्यादा तबाही हो गई। जिससे स्थानीय निवासी सतपाल व किशन चंद के रिहायशी मकान में रखा सामान पानी के तेज बहाव में बह गया। पीडि़तों के बताया कि मंगलवार व बुधवार के दिन हुई मूसलाधार बारिश के कारण गांव बौअ में करीब दशक पुराना चैकडैम टूट गया, जिससे पानी का तेज बहाव रिहायशी मकानों की ओर आ गया। लोगों के घरों के भीतर रखा सामान वाशिंग मशीन, टुल्लू पंप, राशन, कपड़े, चारपाई, बिस्तर, पशुचारा व इमारती लकड़ी बह गई। सतीश धीमान व रामपाल धीमान के फर्नीचर हाउस में नाले का पानी घुस गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।  पीडि़त परिवार शुक्रवार को कुटलैहड़ विस क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कंवर से भी मिले। उनके समक्ष नुकसान की जानकारी दी। साथ ही मुआवजा दिलाने की मांग की। पीडि़तों का कहना है कि प्रशासन की ओर से उन्हें कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है। पीडि़त सतपाल ने बताया कि अगले माह उनकी बेटी की शादी तय हुई है। शादी के लिए खरीदा गया सामान भी पानी के बहाव में बह गया है। उन्होंने विधायक वीरेंद्र कंवर से आग्रह किया है कि उन्हें आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाए।

पानी की निकासी न होने से खेतों घुस रहा पानी

गोंदपुर बनेहड़ा — गोंदपुर बनेहड़ा में पानी की निकासी न होने के कारण बरसाती पानी साथ लगते खेतों में घुसने से किसान परेशान है। किसानों ने इस समस्या के समाधान की मांग जिला प्रशासन से की है। स्थानीय निवासी सोमदेव ने बताया कि इस कूहल के जाम हो जाने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसलिए इस कूहल की मरम्मत की जानी चाहिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App