मैहतपुर-बसदेहड़ा में स्ट्रीट लाइट खराब

By: Aug 23rd, 2017 12:05 am

मैहतपुर – नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा का अधिकांश वार्ड अंधेरे में डूब गए हैं, जिससे आम लोगों को जीना दूभर हो गया है। लगभग दो महीने पहले लगी स्ट्रीट लाइटें एक-एक करके खराब हो गईं। सोमवार रात शहर के ज्यादातर वार्ड अंधेरे में रहे और इसके साथ-साथ रेलवे रोड और मुख्य बाजार मैहतपुर की ज्यादातार स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं। स्थानीय निवासी संजीव कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार, बबीता व तनु दीपिका का कहना है कि बरसात के मौसम में स्ट्रीट लाइटें बंद रहने से इन दिनों चोरी की बढ़ रही  वारदातों से भी लोग सहमें हुए हैं। बिना लाइट गलियों से गुजरना भी मुश्किल है। लोगों का कहना है कि नई स्ट्रीट लाइटें कब लगीं और कब बंद हो गईं। स्ट्रीट लाइटों के बंद होने की शिकायत कई बार नगर परिषद कार्यालय अधिकारी और प्रधान व उपप्रधान को भी कर चुके हैं। उधर, नगर परिषद अध्यक्ष मंजु चंदेल का कहना है कि हाल ही में लगी स्ट्रीट लाइटें खराब चल रही हैं, इसे ठीक करने के लिए कंपनी के अधिकारियों से कई बार बातचीत कर चुके हैं। वर्तमान में कंपनी के अधिकारियों ने हमारा फोन उठाना भी बंद कर दिया है।  इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन को भी अवगत करवा चुके हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App