मोदी ही दे सकते हैं ट्रंप को चुनौती

By: Aug 4th, 2017 12:10 am

संसद में विदेश नीति पर चर्चा के दौरान सुषमा स्वराज ने जमकर दिए जवाब

NEWSनई दिल्ली — संसद में गुरुवार को विदेश नीति पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विपक्षी दलों के आरोपों पर जोरदार प्रहार किया। डोकलाम विवाद पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए सुषमा ने कहा कि किसी समस्या का समाधान युद्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय चर्चा से ही इस मुद्दे का समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा कि भारत धैर्य और संयम के साथ काम कर रहा है। सुषमा विपक्षी नेताओं के चीनी राजदूत से मिलने पर भी बरसीं। उन्होंने राज्यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के नेता चीनी राजदूत से क्यों मिले? विपक्ष के नेता को पहले भारत का पक्ष जानना चाहिए था। हमने डोकलाम विवाद पर सबको जानकारी दी थी। अब युद्ध लड़ने का युग बदल गया है। युद्ध के बाद भी बातचीत जरूरी है। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भारत में चीन के राजदूत लू झाओहुई से मिले थे। विदेश मंत्री ने कहा कि विपक्ष कहता है कि भारत अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अकेला पड़ गया है, लेकिन वे बताएं कि क्या यह सच है? आज अमरीका, रूस, ब्रिटेन, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसे देशों के साथ भारत के रिश्ते काफी मजबूत हैं। सुषमा ने साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू ने निजी सम्मान कमाया था, जबकि पीएम मोदी ने विदेश में देश का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सीपीएम के सीताराम येचुरी बोल रहे हैं कि भारत अमरीका का जूनियर पार्टनर बन गया है। यह सही नहीं है। मोदी ने पेरिस जलवायु समझौते से अलग नहीं होने की बात कही थी। मोदी ने कहा था कि भारत इस समझौते में रहेगा। मोदी में यह माद्दा है कि कहीं भी खड़े होकर ट्रंप को चुनौती दे सकते हैं। मोदी अब ग्लोबल एजेंडा सेट करने वाले पीएम बन गए हैं। सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान अगर आतंकवाद छोड़ दे उसके साथ बातचीत के टेबल पर बैठा जा सकता है। सुषमा ने कहा कि इजरायल भारत का दोस्त है, लेकिन नई दिल्ली फिलिस्तीन को भी नहीं भूलेगा। विपक्षी सदस्यों के पीएमओ द्वारा विदेश मंत्रालय संचालित करने के आरोपों पर सुषमा ने कहा कि जहां विदेश मंत्री की भूमिका होती है, वहां मैं जाती हूं। जहां पीएम को जाना होता है, वहां पीएम जाते हैं। पाकिस्तान के साथ भारत की बातचीत बंद करने के विपक्षी नेता आनंद शर्मा के आरोप पर सुषमा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ तब तक बातचीत नहीं हो सकती, जब तक वह आतंक को प्रायोजित करना बंद नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान से शांति के लिए एक रोडमैप बनाया था, लेकिन बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद स्थिति बिगड़ी। पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ ने वानी को फ्रीडम फाइटर बताया। आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App