मोर्गन स्टेनले का दावा, बढ़ेगी महंगाई

By: Aug 17th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली —  बारिश के मौसम में देश के खुदरा और थोक बाजारों में अभी महंगाई में नरमी आने की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. साथ ही, इस बात का भी अंदेशा है कि आने वाले दिनों में खाने-पीने की चीजों और उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में और इजाफा हो सकता है। खुदरा एवं थोक मुद्रास्फीति में जुलाई माह में वृद्धि हुई और आने वाले महीनों में इसमें वृद्धि बनी रह सकती है। इससे आगे मौद्रिक नीति में नरमी की गुंजाइश सीमित है। मोर्गन स्टेनले ने एक रिपोर्ट में यह कहा कि खुदरा एवं थोक मुद्रास्फीति जून में नरमी रही और आने वाले महीनों में इसमें वृद्धि की संभावना है। गौरतलब है कि थोक मुद्रास्फीति जुलाई में बढ़कर 1.88 प्रतिशत हो गई, जो जून 2017 में 0.90 प्रतिशत थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App