यमुनानगर में मनाया स्वतंत्रता दिवस

By: Aug 13th, 2017 12:02 am

यमुनानगर— राजकीय माध्यमिक विद्यालय परवालो खंड जगाधरी में मुख्य अध्यापिका सुनील पुरी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। सुनील पुरी ने बताया कि प्रार्थना सभा के बाद विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति और स्वच्छता के नारे लगाते हुए गांव में एक रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य लोगों में देश और समाज के प्रति एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करना तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। संस्कृत अध्यापक सुनील ने बच्चों को देश के प्रति समर्पित होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन चरित्र से परिचित कराया। अध्यापक वेद जी ने विद्यार्थियों के बीच स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ सदस्यों का पूरा सहयोग रहा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App