यूपी के 16 लोगों ने गंवाई जान

By: Aug 17th, 2017 12:04 am

NEWSउरला— कोटरूपी हादसा मऊ, बलिया व आजमगढ़ जिला के करीब 16 लोगों की जान लील गया। सभी जम्मू और हिमाचल घूमने निकले थे। मृतकों में से एक के परिजन सरवन ने बताया कि उसके भाई के साथ उसकी आखिरी बात 11 अगस्त को सुबह 11 बजे वैष्णो माता मंदिर कटड़ा से हुई थी। भाई ने बताया कि वह 12 को अमृतसर जाएंगे और 13 अगस्त कुल्लू-मनाली। बस इसके बाद अंत में सरवन ने भाई से कहा था कि मां का प्रसाद जरूर लेकर आना। इसके बाद सरवन को 13 अगस्त को पहले टेलीविजन से ही पता लगा, लेकिन उसे मालूम नहीं था कि उसके भाई-बहन भी इस हादसे का शिकार हो गए हैं। मऊ के तीन परिवारों से 11 लोग इस आपदा के शिकार हुए हैं। मृतकों में थाना सरायलखंसी क्षेत्र के हरदसपुर गांव निवासी पेशे से ठेकेदार 35 वर्षीय राणा प्रताप सिंह, उनकी 30 वर्षीय पत्नी मधु, 13 वर्षीय पुत्री वैष्णवी व पांच वर्षीय  गुलगुल उर्फ  लक्ष्मी तथा दस वर्षीय पुत्र तेजस्वी प्रताप शामिल हैं। उनके साथ ही रेलवे कालोनी में रहने वाले बलिया के रसड़ा कोतवाली के खरुहांव गांव के मूल निवासी सूर्यदेव सिंह उर्फ  प्रिंस 32, उनकी पत्नी संगीता 30, पुत्र सत्यप्रकाश दस, पुत्री अनुष्का आठ व प्रिंस की बहन कोपागंज थाना क्षेत्र की कुर्थीजाफरपुर निवासी वंदना, उनकी बेटी तनु व अंश शामिल हैं। इसके अलावा आजमगढ़ के पवन, उमेश पुत्र अवधेश, कन्हैया, लखनऊ निवासी दीपचंद की भी हादसे में मौत हो गई।

साहब! प्रेम को ढूंढने में करें मदद

कोटरूपी हादसे में लापता प्रवक्ता प्रेम सिंह के परिजन पूर्व प्रधान पिपली इंद्र सिंह की अगवाई में राजस्व सचिव तरुण श्रीधर से मिले और लापता प्रेम सिंह को तलाश करने की गुहार लगाई। इन लोगों ने कहा कि सर्च आपरेशन को अभी जारी रखा जाए और प्रभावित परिवार की सरकार पूरी सहायता करे। जिस पर तरुण श्रीधर ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App