रढ के बाशिंदे प्यासे

By: Aug 11th, 2017 12:05 am

धीरा —  पेयजल समस्या का सामना कर रहे निकटवर्ती गांव रढ के ग्रामीणों ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग उपमंडल धीरा के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया है। गांववासियों ने गुरुवार को विभाग के धीरा कार्यालय में एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में विभाग से शीघ्र ही इस गांव में पेयजल आपूर्ति करवाने का आग्रह किया है। ग्रामीणों सचिन राणा, नीलम राणा, प्यार चंद, हरि सिंह, सन्नी राणा, अमर सिंह, राजेश कुमार, प्रकाश चंद, हरनाम सिंह व सुनील कुमार आदि ने विभाग को दी लिखित सूचना में बताया कि पिछले 15 दिनों से उनके गांव में पेयजल समस्या बनी हुई है तथा उनके साथ वाले गांव में निरंतर पेयजल आपूर्ति हो रही है, जबकि दोनों गांवों को एक ही टैंक से पानी की आपूर्ति की जाती है। इन गांववासियों ने गांव में शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति सामान्य करवाने का आग्रह विभाग से किया है। इस संबंध में विभाग के धीरा कार्यालय के सहायक अभियंता एसके सूद ने बताया कि बरसात के दिनों में पेयजल योजना के मुख्य स्रोत के क्षतिग्रस्त होने से जनता को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है, परंतु रढ गांव में गुरुवार को पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाई गई है ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App