राघव ने करवाई रास्ते की मरम्मत

By: Aug 10th, 2017 12:05 am

गगरेट  —  अंब कस्बे के ऊना रोड के आसपास बसे रिहायशी इलाके में बरसाती पानी के भरने से मची तबाही के बाद भी प्रशासन की ओर से जनता को फौरी राहत प्रदान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। हालांकि युवा नेता राघव राणा लगातार अपने स्तर पर जनता की मदद में जुटे हुए हैं। पंचवटी कालोनी में राहत कार्यों को अंजाम देने के बाद बुधवार को राघव राणा ने अपने खर्च पर ऊना रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने बसे रिहायशी इलाके को जाने वाले रास्ते की मरम्मत करवा इसे लोगों के चलने लायक किया। राघव राणा द्वारा किए जा रहे इस कार्य के चलते हर तरफ उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। ऊना रोड पर स्थित कई रिहायशी इलाके बिलकुल खड्ड के मुहाने पर बसे हुए हैं। इस रिहायशी इलाके में सैकड़ों घर होने के बावजूद अभी तक खड्ड का तटीकरण नहीं हो पाया है तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी पुलिया भी बंद कर दी गई है। इसके चलते बरसात होने पर अब बरसाती पानी सीधा रिहायशी इलाकों में घुसकर भारी तबाही मचा रहा है। जाहिर है कि कहीं न कहीं मानवीय चूक भी इस तबाही का मुख्य कारण है। अब जब बरसात इस इलाके के लोगों को नित नया जख्म दे रही है तो लोग प्रशासन को कोस रहे हैं। बरसात होगी तो बरसाती पानी अपना रास्ता बनाएगा ही। इस समस्या का स्थायी समाधान भी तभी हो सकता है, यदि स्थानीय लोग भी इस समस्या के निराकरण के लिए साथ देने को तैयार हों।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App