राम रहीम हिंसा मामले की हो जांच

By: Aug 30th, 2017 12:02 am

न्यूयार्क — अमरीका के गैर-सरकारी एवं गैर-लाभकारी संगठन ‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ (सीपीजे) ने भारत सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उसके कर्मचारियों को अपना काम करने से नहीं रोका जाए। सीपीजे ने इसके अलावा सरकार से कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ जांच कराने का भी आग्रह किया है। सीपीजे के स्टीवन बटलर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि वह इस बात को समझते हैं कि हरियाणा और पंजाब में भड़की हिंसा के कारण आपातकाल जैसी स्थिति बन गई थी और भारतीय प्रशासन को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। श्री बटलर ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को मीडिया पर हुए हमले की विस्तृत जांच करनी चाहिए और इस हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। श्री बटलर सीपीजे के एशियाई मामलों के संयोजक हैं। उनका यह वक्तव्य 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा और अन्य राज्यों में हुई हिंसा के संदर्भ में था। इस हिंसा में 40 लोगों की मौत हुई थी, जबकि लगभग 300 अन्य घायल हुए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App