रिजल्ट रिमार्क्स अब एसीआर में

By: Aug 11th, 2017 12:01 am

शिक्षा विभाग ने सभी उपनिदेशकों को टीचर की परफार्मेंस का आकलन करने के दिए निर्देश

शिमला  —  खराब परीक्षा परिणामों से सबक सीखते हुए शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों की एसीआर तैयार करने को लेकर भी सावधानी बरतने के निर्देश सभी उपनिदेशकों को दिए हैं। विभाग की ओर से हाल ही में इस बारे में एक अहम बैठक भी आयोजित की गई थी। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी उपनिदेशक किसी भी शिक्षक की एसीआर तैयार करने से पहले उसके विषय में बतौर शिक्षक उसकी परफार्मेंस का भी आकलन करें। खासकर परीक्षा परिणामों को भी ध्यान में रखें। विभाग ने इन आदेशों की सख्ती से पालना करने को कहा है। इसके तहत अब स्कूल स्तर पर बोर्ड सहित सभी कक्षाओं के परिणामों की समीक्षा होगी। इस दौरान देखा जाएगा कि शिक्षकों का प्रति विषय परिणाम कैसा रहा है। 20 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर शिक्षकों पर गाज गिरना तय है। इसके बाद 35, 50, 80 और 90 प्रतिशत परिणाम का आकलन किया जाए। इसके बाद स्कूलों की इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करनी होगी। खराब परिणाम को अगले वर्ष की परीक्षा में कैसे बेहतर लाना है, इसको लेकर उपनिदेशकों को उचित कदम उठाने को कहा गया है। स्कूलों में आ रहे खराब परीक्षा परिणामों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने सभी उपनिदेशकों को आदेश जारी किए हैं कि वे पहले स्कूलों में परीक्षा परिणामों की समीक्षा कर लें, इसके बाद ही शिक्षकों की एसीआर तैयार करें। इस कसरत के बाद ही विभाग ने शिक्षकों की एसीआर निदेशालय भेजने को कहा है, ताकि इसमें सरकार के आदेशानुसार कार्रवाई की जा सके। इस दौरान देखा जाएगा कि शिक्षकों का प्रति विषय परिणाम कैसा रहा है। इस दौरान विभाग ने सभी उपनिदेशकों से 0 से 20 फीसदी परिणाम देने वाले शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है। विभाग ने विषयानुसार यह लिस्ट मांगी है। कार्रवाई के तौर पर एक साल खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की एसीआर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बहरहाल प्रदेश भर में खराब रिजल्ट पर शिक्षा विभाग ने सख्ती बरती है। अब शिक्षक खराब रिजल्ट देने पर नपेंगे।

तीन साल खराब रिजल्ट पर इन्क्रीमेंट बंद

शिक्षा विभाग के आदेशानुसार लगातार दो वर्षों तक खराब रिजल्ट पर एक साल की इन्क्रीमेंट रोकी जाएगी। तीन साल तक लगातार खराब रिजल्ट देने पर शिक्षकों की इन्क्रीमेंट पर हमेशा के लिए रोक लगा दी जाएगी। वहीं अब शिक्षकों की एसीआर में परीक्षा परिणामों का भी ध्यान रखा जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App