रियल एस्टेट एजेंट-प्रोमोटर का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

By: Aug 22nd, 2017 12:04 am

शिमला— प्रदेश उन गिने-चुने कुछ राज्यों की पंक्ति में शामिल हो गया है, जहां रियल एस्टेट एजेंट व प्रोमोटरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल www.hprera.in का शुभारंभ किया। वेब-पोर्टल से प्रोमोटरों तथा खरीददारों को निरंतर, पारदर्शी तथा बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएंगी। मंत्रिमंडल ने पांच अगस्त, 2017 की बैठक में रियल एस्टेट 2017 को स्वीकृति दे दी है। यह वेब पोर्टल कानून के अनुसार जिम्मेदारियों का वहन न करने वाले निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की सुविधा देगा। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि शहरी एवं नगर नियोजन विभाग सुनिश्चित कर रहा है कि सभी प्रोमोटर विभाग के निदेशालय में पंजीकरण करवाएं। निदेशक शहरी एवं नगर नियोजन को रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के लिए प्राधिकृत अधिकारी नामित किया गया है। प्रोमोटरों को आरईआरए के साथ 30 दिन के भीतर पंजीकरण करवाना होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App